Welcome on the website of Digital Quick Technical, Vill. AGIAON, Post AGIAON, Dist. BHOJPUR                 ईमेल के बारे 10 रोचक तथ्य और जानकारी - 10 Interesting Facts About Email                  जल्दी से ओपन करना हो किसी फ़ोल्डर को, तो My Computer में बनाइए उसका वर्चुअल ड्राइव                  फेसबुक वीडियो को डाउनलोड कैसे करे?                  Interesting Facts About Mobile - मोबाइल के बारे में रोचक तथ्‍य                  31+ कीबोर्ड शॉर्टकट, जो बनाए आपकी इंटरनेट ब्राउज़िंग को फ़ास्ट (Learn Internet Browsing Keyboard Shortcut In Hindi)                  क्या होता है ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर ??                  ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) क्या होता है जाने                  9 गजब के रोचक फैक्‍ट व्हाट्सएप्प के बारे में - 9 Interesting Amazing Fact About WhatsApp                  कंप्यूटर के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर                  जिओ 4G VoLTE क्‍या है - What Is Jio 4g VoLTE                  विंडोज 7 के उपयुक्‍त शॉर्टकटस् जिन्‍हे आपको याद रखने की जरुरत है                  कंप्यूटर से फ़ाइलों को हमेशा के लिए डिलीट करना चाहतें हैं? तो इसके 3 तरीके हैं                  पिक्चर्स को पेंसिल स्केच या कार्टून में ऑनलाइन कैसे रूपांतरित करें?                  गूगल क्रोम में incognito mode क्या है जानियें                  Google chrome (गूगल क्रोम) में करें चोरी से ब्राउज                  हमारा मस्तिष्‍क से कम्‍प्‍यूटर की तुलना                  सुंदर पिचाई के बारे में ये बातेंं आपको जरूर जाननी चाहिये - facts about sundar pichai                  अगर ऊब गए है पुराने स्टार्ट मेनू से, तो यूज करें इस कस्टमाइज़ेब‍ल और फैन्सी मेनू को                  कंप्‍यूटर क्‍या है - What is Computer                  कम्प्यूटर के बारे में प्रतियोगी परिक्षाओं हेतु महत्‍वपूर्ण तथ्‍य - computer questions for competitive exams                 

Digital Quick Technical



IT World Article

डेटा कैसे लॉस्‍ट होता है? डाटा रिकवरी क्या है? और यह कैसे काम करता है?

किसी समय हम में से कई डेटा खो जाने की स्थिति से गुजरे हांगे| वायरस, करप्‍ट या अॅक्‍सेस ना होनेवाले डेस्‍कटॉप, लॅपटॉप या अन्‍य एक्‍सटर्नल स्‍टोरेज से हमारा डेटा नष्‍ट हुआ है| इस पोस्‍ट में सबसे आम डेटा नष्‍ट होने की स्थिती का वर्णन है और डेटा रिकवरी के बारे में जानकारी है|

Data Recovery:

सरल भाषा में डेटा रिकवरी याने नष्‍ट हुआ डेटा रिस्‍टोर करने की प्रोसेस है| यह डेटा रिकवरी प्रोसेस डेटा नष्‍ट होने की परिस्थितियों के आधार पर भिन्न हो सकती हैं|

इनकी जानकारी लेते है –

Accidentally delete of File or folder:

जब आप कोई फाइल को डिलीट करते है, तो इसे ड्राइव से तुरंत हटाया नही जाता, लेकिन डिलीट का मार्क लगा दिया जाता है और वे ड्राइव में ही रहते है जबतक किसी अन्‍य फाइल व्‍दारा ओवरराइट नही किया जाता| इस दौरान मूल फाइल कई बार डिस्कनेक्टिड फ्रैग्मन्ट के रुप में फाइल वैसेही रहती है और रिकवर हो सकती है|

इस मामले आप इन फाललों की जगह नया डेटा ओवरराइट होने से पहले अच्‍छे डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर से डेटा को आसानी से रिकवर कर सकते है| यह सॉफ्टवेयर मास्‍टर फाइल टेबल (MFT)से डिलीटेड एंन्‍ट्रीज को खोजने के लिए के लिए पुरा ड्राइव स्‍कॅन करते है| और फिर इन डिलीटेड एंन्‍ट्रीज के लिए रिकवरी के लिए क्‍लस्‍टर चेन को डिफाइन करते है और फिर इन क्‍लस्‍टर से डेटा को नये में कापी करते है| लेकिन डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का प्रयोग करने से पहले आपको फाइल सिस्‍टम के बारे में मालूम होना चाहिए|

Damage File system format:

फाइल सिस्‍टम डिस्‍क या पार्टीशियन में फाइल्‍स का ट्रैक रखने के लिए ऑपरेटींग सिस्‍टम की एक मेथड और डेटा स्ट्रक्चर है| इसे वायरस या गलत निर्देश से नुकसान पहंच सकता है| विंडोज ऑपरेटींग सिस्‍टम में दो फाइल सिस्‍टम होते है NTFS और FAT| जब आप ड्राइव को फॉरमॅट करते है, तो यह नया फाइल सिस्‍टम रंरचना बनाता है और इसे ओवरराइट करता है|

सक्षम डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर क्रैश फाइल सिस्‍टम से डैमज्ड पार्टिशन से डेटा रिकवर कर सकते है, जो उपलब्‍ध अलोकेशन जानकारी और क्षति की स्थिती पर निर्भय है| कई बार जब वही फाइल सिस्‍टम से फॉरमॅट किया हो तो डेटा रिकवरी की संभावना अधिक होती है|

Corrupt partitions:

कुछ मामलों में, हार्ड ड्राइव का डेटा डैमेज पार्टीशियन टेबल के कारण से अनरिडेबल होता है| यह एक फाइल सिस्‍टम सें दूसरे फाइल सिस्‍टम में रुपांतरण करते वक्‍त, वायरस का संक्रमण या तीसरे पक्ष के टूल सें नया पार्टीशियन टूल बनाने से हो सकता है|

कई मामलों में यह रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद से डिलीट और क्षतिग्रस्त लॉजिकल ड्राइव और पार्टीशियन से डेटा रिकवरी संभव है|

Overwritten data: जब डेटा फिज़िकली पिछले डेटा पर ओवरराइट होता है, तब आप पुराना डेटा खो देते है| दुर्भाग्‍य से ऐसे ओवरराइट होने के बाद डेटा रिकवरी संभव नही है| Physical damage: हार्ड ड्राइव के फेल होने के कई कारण है, जैसे हार्डवेयर ओवरहिटींग, बिजली प्रवाह या नमी| इस मामले में आप को ड्राइव को विशेष डेटा रिकवरी प्रयोगशाला मे ले जाना चाहिए|

सम्बंधित आर्टिकल



सबसे ज्यादा देखा गया



लेटेस्ट पोस्ट